ये हैं वो 4 खिलाड़ी जिनका आईपीएल में है सबसे बेहतरीन बैटिंग औसत

4 ऐसे खिलाड़ी के बारे में जानना चाहते हैं जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा एवरेज से बैटिंग की है तो आपको जानकर हैरानी होगी क्योंकि एक खिलाड़ी तो आपका फेवरेट भी हो सकता है।

#1 डेवोन कन्वे

डेवोन कन्वे

न्यूजीलैंड के लेफ्ट हैंडेड बहुत ही ज्यादा खतरनाक बैट्समैन है,इनके द्वारा आईपीएल में 23 मैच में 22 इनिंग में बैटिंग किया गया है जिसमें हाईएस्ट स्कोर 92 का है और इन्होंने 9 अर्ध शतक भी मारा है और 48.63 से बैटिंग किया है जो इन्हें नंबर वन पर पोजीशन लाता है सबसे ज्यादा एवरेज से बैटिंग करने वाले बैट्समैन में।

#2 साईं सुदर्शन

साईं सुदर्शन

साईं सुदर्शन ने 25 मैच खेले हैं,जिसमें 25 इनिंग पर बैटिंग किया है और टॉप स्कोर 103 रन है,और उनके द्वारा 6 अर्धशतक भी मारे गए हैं,और 1034 रन बनाए हैं, और साथ में 47 के एवरेज बैटिंग किए हैं और दूसरे नंबर पर हैं एवरेज के मामले पर।

#3 केएल राहुल

केएल राहुल

केएल राहुल का नाम सुनकर आपको बिल्कुल भी हैरानी नहीं होगी, क्योंकि इनके द्वारा आईपीएल में 132 मैच खेले गए हैं जिसमें इन्होंने 123 मैच में बैटिंग की है और टॉप स्कोर 132 रन है और 4 शतक मारे हैं और 37 अर्ध शतक मारे हैं, जिसमें 4463 रन बनाए हैं और 45.47 के एवरेज से बैटिंग किए हैं। केएल राहुल बहुत ही अच्छे t20 के बैट्समैन है और बहुत ही बेहतरीन कप्तान है,इस साल भी आईपीएल में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करने वाले हैं।

#4 हाशिम अमला

हाशिम अमला

हाशिम अमला साउथ अफ्रीका के बहुत ही खतरनाक बैट्समैन हुआ करते थे उनके द्वारा आईपीएल में 16 मैच खेले गए हैं, जिसमें इन्होंने 104 रन टॉप स्कोर है। 3 अर्ध शतक भी इनके द्वारा मारा गया है। 44.38 के एवरेज से इन्होंने बैटिंग की है और 577 रन टोटल बनाएं हैं।

आपके ऊपर टॉप 4 खिलाड़ी के बारे में बता दिया गया है जिन्होंने बहुत ही ज्यादा अच्छे एवरेज बैटिंग की है, आने वाले समय पर ऋतुराज गायकवाड इन सभी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं,क्योंकि टॉप फाइव पर ऋतुराज गायकवाड हैं और यह है चेन्नई सुपर किंग के कप्तान है और बहुत ही बेहतरीन तरीके से बैटिंग करतेहैं।

मेरा नाम कुंदन शाह है और मैं खेलों के बारे में लिखता हूँ। मैं पिछले पाँच सालों से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मेरी शिक्षा की बात करें तो मैं अभी MBA कर रहा हूँ।

Leave a Comment