22 मार्च से आईपीएल 2025 कि शुरुआत हो जाएगी लेकिन पाँच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस टीम के लिए मुश्किल खत्म होते नहीं दिख रहा है। क्योंकि मुंबई इंडियंस के कप्तान और स्टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या पहला मैच सीएसके के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे।
यह खबर मुंबई इंडियंस के लिए दोहरा झटका है क्योंकि स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह चोट के चलते शुरुआती कुछ मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे इसके बाद अब हार्दिक पंड्या भी 23 मार्च को खेले जाने वाले मैच मे नहीं खेल पाएंगे।
जिसके कारण मुंबई इंडियंस को कम से कम पहले मैच में एक ऐसा आलराउंडर तो चाहिए ही जो हार्दिक पंड्या कि कमी को पूरा कर सके साथ ही मैच के लिए एक नए कप्तान कि भी जरूरत पड़ेगी।
आखिर क्यों नहीं खेल पा रहे हैं हार्दिक पंड्या?
पिछले वर्ष आईपीएल में हार्दिक पंड्या के उपर स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया था। क्योंकि हार्दिक पंड्या कि कप्तानी में मुंबई इंडियंस टीम का तीन मैच में निर्धारित समय सीमा के अंतराल पर खत्म नहीं हुआ था। जिसकी वजह से हार्दिक पाण्ड्या के उपर पेनाल्टी के रूप से एक मैच का बैन लगा दिया गया था।
चूंकि जैसे ही बैन लगा मुंबई इंडियंस अपना अंतिम मैच खेल चुकी थी इसलिए पिछले साल कि पेनाल्टी को इस साल जारी रखा गया है। यही वजह है हार्दिक पंड्या चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होने वाले पहले मैच में नहीं खेल सकते ।
क्या रोहित शर्मा फिर से बनेंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान

मुंबई इंडियंस कि टीम में रोहित शर्मा हार्दिक पंड्या कि जगह एक मैच के लिए कप्तानी कर सकते हैं क्योंकि रोहित शर्मा इस टीम के पूर्व में कप्तान भी रह चुके हैं जिनके नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने पाँच ट्रॉफी जीती है इस बात कि पूरी संभावना है कि रोहित शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होने वाले मैच के लिए कैप्टन बनाया जा सकता है।
- फ्री में आईपीएल कैसे देखें? 17 आसान तरीके
- आईपीएल से पैसे कैसे कमाए?
- हार्दिक या धोनी कौन है IPL 2025 के सबसे बड़े फिनिशर?
- यह 5 खिलाड़ी हो सकते हैं आईपीएल 2025 के सबसे एक्साइटिंग टैलेंट
हालांकि टीम में सूर्यकुमार यादव भी मौजूद हैं जो कि वर्तमान में इंडिया क्रिकेट टीम में टी 20 के कप्तान है। सूर्या को भी कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है। इसलिए अगर रोहित शर्मा को कप्तान नहीं बनाया जाता तो सूर्यकुमार यादव इस टीम के कप्तान होंगे।
लेकिन अभी तक फ्रेंचाईजी कि ओर से कोई कप्तान कि नियुक्ति को लेकर ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है। इसलिए यह कहना मुश्किल है कि हार्दिक पाण्ड्या कि जगह किसे कप्तान बनाया जा सकता है।