2024 की आईपीएल के चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल शुरू होने से पहले बहुत ही बड़ा झटका लग गया है, उनकी टीम के फास्ट बॉलर उमरान मलिक चोट की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो गए है लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स को उनकी कमी नहीं खेलेगी क्योंकि रिप्लेसमेंट में चेतन सकारिया को अपनी टीम में शामिल किया गया है ।
2025 का आईपीएल अभी तक शुरू भी नहीं हुआ है उससे पहले मुंबई इंडियन के जसप्रीत बुमराह और बाकी दूसरी टीम के बॉलर मयंक यादव, जोश हेज़लवुड और अब उमरान मलिक आईपीएल के टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। उमरान मलिक बहुत दिन से चोट से जूझ रहे हैं और वह टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएंगे।
इंडियन प्रीमियर लीग 22 मार्च से शुरू हो रहा है और 16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी बताई गई है कि चोट की वजह से कोलकाता नाइट राइडर के खिलाड़ी उमरान मलिक पूरी आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। पिछले सीजन उमरान मलिक ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेला करते थे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इनको 75 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है जो फ़िलहाल चोट की वजह से बाहर हो गए हैं।
उमरान मलिक जम्मू कश्मीर से आते हैं और अपने पहले सीजन में उन्होंने बहुत ज्यादा आईपीएल में धूम मचाया था, क्योंकि वह लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से बॉलिंग किया करते हैं। इनके द्वारा सबसे तेज बॉलिंग 157 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड किया गया था और मयंक यादव के रिकॉर्ड तोड़ने के करीब आ गए थे।
कोलकाता नाइट राइडर्स के द्वारा चेतन सकारिया को अपनी टीम में 75 लाख रुपए बेस प्राइस रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किया गया है और यह बहुत ही अच्छे बॉलर हैं और लगातार आईपीएल में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करते हैं और इस साल इनको किसी टीम ने नहीं खरीदा था लेकिन किस्मत देखिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया है अब देखना है, किस तरह से प्रदर्शन करते हैं।